छपरा. भगवान बाजार थाने के राजेंद्र कॉलेज के समीप स्थित शाह बनवारी लाल पोखर में शव होने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. इसके बाद भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोखर से बाहर निकलवाया. इसके बाद मृतक की पहचान शहर के भगवान बाजार थाने के गुदरी बाजार मेन रोड मुहल्ला निवासी स्व कपिल साह के 50 वर्षीय पुत्र दिलीप साह के रूप में की गयी, जो कि मेन रोड पर घर में ही अंडा का दुकान लगाते थे. शव की पहचान होते ही घर-परिवार में रोना-पीटना शुरू हो गया और पोखर पर काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गयी. शव को पोखर से बरामद किये जाने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में मृतक के घर वालों ने बताया कि वह सुबह में पोखर पर टहलने आया करते थे. बीते दिन वह घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे थे. इसके बाद वे लोग घर से पोखर तक उनकी खोजबीन में लगे थे. लेकिन, कुछ पता नहीं चला. आज सुबह उन्हें जानकारी मिली कि पोखर में दिलीप का शव पड़ा हुआ है. कयास लगाया जा रहा है कि पोखर पर अनियंत्रित होकर गिरने के कारण डूबने से उनकी मौत हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है