अमनौर. स्थानीय थाना क्षेत्र के अमनौर अगुआन गांव में गुरुवार की बीती रात अज्ञात चोरों ने दो बंद घरों में छत के सहारे घुस कर घर में रखे बक्से और आलमिरा तोड़ लाखों की जेवरात सहित नकदी रुपये चोरी कर असानी से फरार हो गये. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव के लाल देव मिश्रा पिता केश्वर मिश्रा जो पूरा परिवार पंजाब में होशियारपुर में रह रहे हैं. वहीं गौतम तिवारी पिता राघव तिवारी के परिवार गुजरात रह रहे हैं. जिसका फायदा उठाकर चोरों ने गुरुवार की रात इस घटना को अंजाम दिया. सुबह जब गांव के लोग घर के पीछे शौच करने जा रहे थे तो पिछे से दरवाजा टूटा पाया तो गांव के लोगों को जानकारी दी गयी. गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया जिसके बाद पुलिस आने के बाद घर के अंदर गये तो देखा गया कि जेवरात के खाली डिब्बे गिरे हुए हैं. घर में रखे कई बक्से पेटी बिखरे पड़े थे और अलमिरा के ताले टूटे थे और उसमें रखे हुए कई सेट कीमती जेवरात सहित नकदी रुपये गायब है. पहुंच मौके पर पहुंच घटनास्थल का जायजा लिया. पीड़ित लाल देव मिश्रा के पुत्री गुड़िया देवी ने बताया कि चोरी की घटना में लगभग 10 से 15 लाख रुपये की संपत्ति चोरी हुई है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि अनुसंधान किया जा रहा है बहुत जल्द चोरों को पकड़ लिया जायेगा. इधर चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि होने से लोगों में दहशत का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है