छपरा. भेल्दी थाना की पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करने के साथ अर्धनिर्मित हथियार व हथियार बनाने वाले उपकरण को बरामद किया है. एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि थाना को सूचना प्राप्त हुई कि भेल्दी के मुरली सिरिसिया निवासी संजय ठाकुर अपने झोपड़ी में अवैध आग्नेयास्त्र का निर्माण कार्य कर रहा है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भेल्दी थाना पुलिस टीम द्वारा मुरली सिरिसिया पहुंच कर बताये गये स्थल पर छापामारी की गयी. छापामरी के क्रम में विभिन्न प्रकार के अर्द्धनिर्मित हथियार का पार्ट-पुर्जा, हथियार एवं हथियार बनाने वाला उपकरण बरामद कर संजय ठाकुर को गिरफ्तार किया गया. इस संदर्भ में भेल्दी थाना कांड आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि इस अवैध कार्य में इनके साथ-साथ दो अन्य लोग संलिप्त है, जिनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है. गिरफ्तार संजय ठाकुर पर भेल्दी थाना में पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने एक नवनिर्मित देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, चार ड्रिल मशीन, एक ग्राइंडर मशीन, दो आरी, एक बसुला, तीन हथौड़ी, चार सरसी व चिमटा, दो रेती, दो ड्रील बीट आदि बरामद किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है