छपरा. बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में गैर आवासीय ऑनलाइन कोचिंग की व्यवस्था होगी. जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार द्वारा इस बाबत दिशा-निर्देश उपलब्ध करा दिया गया है. इस संबंध में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रवि प्रकाश ने बताया कि आवेदन की संख्या और संभावना के दृष्टिकोण से जिला मुख्यालय में दो केंद्रों का चयन कर केंद्र के प्रधान से सहमति पत्र प्राप्त की जानी है. इसके लिए छात्रावास, मदरसा, वक्फ का जी प्लस भवन, प्राथमिक विद्यालय, मध्य एवं उच्च विद्यालयों से ही चयन करना है. अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने यह भी बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से इस दिशा में निर्देश प्राप्त हो गया है. जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा अब जिला स्तर पर गैर आवासीय कोचिंग की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राएं 71वीं बिहार लोक सेवा आयोग की संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करेंगे. बता दें कि इससे पूर्व अल्पसंख्यक छात्रों को हज भवन पटना में सरकार द्वारा तैयारी करवायी जा रही थी. आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ऑफलाइन आवेदन की व्यवस्था जिला अल्पसंख्यक कार्यालय में रहेगी. उन्होंने यह भी बताया कि अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में किया जायेगा. परीक्षा की तिथि से एक दिन पूर्व किसी प्राधिकृत व्यक्ति को ओएमआर एवं प्रश्नपत्र प्राप्त करने को लेकर हज भवन पटना भेजा जायेगा. परीक्षा समाप्ति के बाद उत्तरपुस्तिका ओएमआर सील बंद कर हज भवन पटना को उपलब्ध कराना होगा. उन्होंने कहा कि विभागीय दिशा-निर्देश के अनुसार चयनित छात्र-छात्राओं को जिला मुख्यालय स्थित केंद्र पर ऑनलाइन मोड में कक्षा की सुविधा प्राप्त करने के लिए अभ्यार्थियों द्वारा भरे गये विकल्प के आधार पर निर्णय लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है