शहरी क्षेत्र में बारिश बनी मुसीबत, जलनिकासी व्यवस्था फिर हुई फेलधान की रोपाई जोरों पर, 100 फीसदी बिचड़े तैयारनोट: फोटो नंबर 16 सीएचपी 38 है कैप्सन होगा-गुदरी बाजार में लगा जल जमाव नोट: फोटो नंबर16 सीएचपी 39 है कैप्सन होगा-मौना साढा रोड मे लगा जलजमाव नोट: फोटो नंबर 16 सीएचपी40 है कैप्सन होगा-सरकारी बाजार में बारिश के बाद लगा पानीनोट: फोटो नंबर 16 सीएचपी41 है कैप्सन होगा-भगवान बाजार में लगा जल जमावप्रतिनिधि,छपरा. मंगलवार से इंद्र देव की कृपा सारण जिले पर जमकर बरस रही है. रुक-रुक कर हो रही बारिश से जिले में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है. खासकर किसानों के चेहरे पर इस बारिश ने मुस्कान ला दी है. लंबे इंतजार के बाद खेतों में बारिश का पानी भर गया है और धान की रोपनी का काम तेजी से शुरू हो गया है. कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार जिले में 100 प्रतिशत धान के बिचड़े तैयार हैं और किसान बड़ी संख्या में ट्रैक्टर लेकर खेतों की ओर निकल चुके हैं. कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों ने बताया कि जिले में आम तौर पर एक लाख हेक्टेयर में धान की खेती होती है, लेकिन इस वर्ष यह रकबा घटकर करीब 94 हजार हेक्टेयर रह गया है.
सुखाड़ की आशंका से राहत
इस बार मानसून की शुरुआत सामान्य समय से लगभग एक महीना देरी से हुई. जहां आमतौर पर 14 जून के आसपास बारिश शुरू हो जाती है, वहीं इस बार 13 जुलाई के बाद मानसून ने जोर पकड़ा. लगातार देरी और सूखे जैसी स्थिति से किसान चिंतित थे और जिले में सुखाड़ की आहट महसूस की जा रही थी, लेकिन दो दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश ने राहत दी है.
शहर में बारिश बनी आफत, गली-मोहल्लों में जलजमाव
जहां एक ओर किसान बारिश से खुश हैं, वहीं छपरा शहर के निवासियों के लिए यह परेशानी का सबब बन गयी है. शहर के मुख्य मार्ग हों या मोहल्लों की गलियां, हर जगह पानी भर गया है. जलनिकासी की व्यवस्था नाकाम साबित होती दिख रही है. नगर निगम द्वारा चलाया गया ड्रेनेज सफाई अभियान भी असरदार नहीं दिखा. लोगों का कहना है कि बारिश आते ही जलजमाव की समस्या हर साल की तरह इस बार भी सामने आयी है. नागरिकों ने निगम से अभियान को और तेज करने की मांग की है ताकि भविष्य में लोगों को राहत मिल सके.
छातों के सहारे स्कूल और दफ्तर पहुंचे लोग
बारिश के कारण जनजीवन थोड़े समय के लिए प्रभावित हुआ, लेकिन छात्रों और सरकारी कर्मचारियों ने अपनी दिनचर्या नहीं रोकी. छाता लेकर लोग अपने-अपने काम पर जाते नजर आये. स्कूलों में भी उपस्थिति बनी रही.
कृषि विभाग की अपील-जल्द करें रोपाई, बारिश का पूरा लाभ उठाएं
कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे इस बारिश का अधिकतम लाभ उठाते हुए धान की रोपाई में तेजी लाएं। विभाग की मानें तो यदि अगले कुछ दिनों तक बारिश की यही स्थिति बनी रही तो जिले में लक्ष्य के करीब तक धान की खेती संभव हो सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है