मढ़ौरा. गौरा थाना क्षेत्र के मसहां में दहेज के लिए एक नवविवाहिता की जहर देकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर मृतका के भाई रायपुरा, भेल्दी निवासी विकास कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में संदेश कुमार पंडित, पप्पू कुमार पंडित, उसकी पत्नी निर्मला देवी को आरोपित किया है. प्राथमिकी में कहा है कि उसने अपनी बहन रानी देवी की शादी मसहां निवासी संदेश कुमार पंडित के साथ 2022 में की थी. शादी में अपने हैसियत के अनुसार दहेज दिया था. इसके बाद भी सभी आरोपित उसकी बहन के साथ दहेज के लिए मारपीट और प्रताड़ित किया करते थे. गुरुवार की शाम में उसकी बहन ने उसे फोन किया. फोन पर बताया था कि उसके पति लुधियाना से फोन पर गाली-गलौज कर रहे थे और दहेज में पैसे की मांग कर रहे हैं. फोन पर ही अपनी भाभी निर्मला देवी को दहेज का पैसा लेने को बोले थे. इसी दौरान उसे शुक्रवार की सुबह यह सूचना मिली कि उसकी बहन रानी देवी को जहर खिलाकर हत्या कर दी गयी है. आवेदक ने सभी आरोपितों पर अपनी बहन की जहर देकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है