23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news. बिहार में फिर से बनेगी एनडीए की सरकार : मंत्री

भारतीय जनता पार्टी के मुख्य जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह की अध्यक्षता में पहली जिला कार्यसमिति की हुई बैठक

छपरा. सारण जिला भारतीय जनता पार्टी के फोर लेन स्थित मुख्य जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह की अध्यक्षता में पहली जिला कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक का संचालन महामंत्री विवेक कुमार सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन एवं समारोह बिहार प्रदेश भाजपा से आये मुख्य अतिथि मंत्री कृष्ण कुमार मंटू सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में पुनः एक बार एनडीए की सरकार बनानी है. बिहार नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास के मार्ग बढ़ा है और आगे बढ़ाना है. प्रदेश महामंत्री जगरनाथ ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि हर बूथ को मजबूत एवं सशक्त बनाना है बूथ जीता चुनाव जीत के संकल्प के साथ मंडल अध्यक्ष बुद्ध अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता तैयारी में जुट जाएं.

मंडल अध्यक्ष दायित्व को समझें और बूथ को मजबूत बनाएं

क्षेत्रीय प्रभारी प्रदेश मंत्री संतोष रंजन राय ने कहा कि मंडल अध्यक्ष अपने उत्तरदायित्व को समझें और बूथ को मजबूत बनाने का हर संभव प्रयास करें. बैठक को जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव, पूर्व विधायक विनय सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तूफैल कादरी, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, वेदप्रकाश उपाध्याय, प्रदेश पदाधिकारी नीरज गौतम, उपेंद्र सिंह, हेमनारायण सिंह, अभय सिंह ने संयुक्त रूप से पंडित दीन दयाल उपाध्याय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम में सभी मंडलों के कार्यसमिति बूथ समिति को यथा शीघ्र बना कर हर मंडल अध्यक्ष गण अपने अपने मंडल में 30 मई के पहले मंडल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न कराने का सुझाव दिया गया. शक्ति केंद्र (पंचायतअध्यक्ष) का गठन आदि कई सारे मुख्य संगठनात्म विषयों पर मार्गदर्शन किया गया. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की चर्चा समाज में करना और अपने देश के सेना के सम्मान में हर मंडल में एनडीए के सभी साथी के साथ तिरंगा यात्रा निकलना और दिनांक आगामी होने वाले 29 मई पटना एवं 30 मई बक्सर में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के के कार्यक्रम को लेकर आदि विषयों पर मार्गदर्शन सुझाव दिया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, रमाकांत सिंह सोलंकी, धर्मेंद्र सिंह, जिला महामंत्री विवेक सिंह, धर्मेन्द्र साह, निरंजन शर्मा, शत्रुघन भक्त, जिला प्रवक्ता सुशील कुमार सिंह, मदन कुमार सिंह, अर्धेंदु शेखर, श्रीनिवास सिंह, अनु सिंह, कृष्णा राम, राखी गुप्ता, अभय सिंह, बलवंत सिंह, शांतनु कुमार,सत्यानंद सिंह,विकास गुप्ता,अर्जुन सिंह, राजीव सिंह रंजन यादव, तारा देवी, मीरा देवी, सुषमा सोनी, सुनीता देवी, भरत मांझी, दीपक सिंह, जीतू कुशवाहा के साथ काफी संख्या में मंडल अध्यक्ष कार्य समिति सदस्य एवं पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel