28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : मुरार छपरा गांव में पावर ग्रिड में 10 एमवीए का नया ट्रांसफॉर्मर चालू

Saran News : प्रखंड क्षेत्र के मुरार छपरा गांव स्थित पावर ग्रीड में गुरुवार को 10 एमवीए क्षमता का नया पावर ट्रांसफार्मर पूरी तरह चालू कर दिया गया.

नगरा. प्रखंड क्षेत्र के मुरार छपरा गांव स्थित पावर ग्रीड में गुरुवार को 10 एमवीए क्षमता का नया पावर ट्रांसफार्मर पूरी तरह चालू कर दिया गया. इसके साथ ही लंबे समय से चल रही विद्युत फीडर की रोटेशन प्रणाली समाप्त हो गयी है. अब उपभोक्ताओं को बिजली की बेहतर आपूर्ति मिलने की उम्मीद है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले इस ग्रीड में 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था. बढ़ते लोड और उपभोक्ताओं की संख्या को देखते हुए बिजली की आपूर्ति रोटेशन के आधार पर की जाती थी, जिससे बार-बार बिजली कटने की समस्या बनी रहती थी. जिसके लिए मंगलवार को ट्रांसफार्मर लगाने के लिए उपभोक्ताओं को सूचना दी गयी थी, अब सफलता पूर्वक नए ट्रांसफार्मर की स्थापना के बाद अब उपभोक्ताओं की जरूरत के अनुरूप पर्याप्त विद्युत आपूर्ति संभव हो सकेगी. वहीं इस संबंध में नगरा विद्युत जेई मोहम्मद ओबैदुल्लाह अंसारी ने बताया कि अब यदि पावर ग्रीड को पर्याप्त बिजली मिलती रही और कोई तकनीकी समस्या नहीं आई तो उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक बिजली की आपूर्ति दी जा सकेगी. इस मौके पर विद्युत अधीक्षण अभियंता रितेश कुमार, कार्यपालक अभियंता धीरज कुमार सिन्हा, सहायक विद्युत अभियंता अमरजीत कुमार, कनीय विद्युत अभियंता मोहम्मद अब्दुल्ला अंसारी, एमआरटी टीम एवं एनबीपीडीसीएल की टीम उपस्थित रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel