सहाजितपुर व बनियापुर में की गयी छापेमारी, तीन अभियुक्त गिरफ्तार नोट-फोटो नंबर 02 सीएचपी 4 है, कैप्शन होगा- लड़कियों से पूछताछ करते एसएसपी प्रतिनिधि, छपरा. बिहार पुलिस द्वारा मानव तस्करी व अनैतिक देह व्यापार के खिलाफ जारी ‘ऑपरेशन नया सवेरा’ के तहत सारण पुलिस ने शनिवार की सुबह बड़ी कार्रवाई की. एसएसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देशन में गठित महिला थाना की टीम ने सहाजितपुर और बनियापुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर नौ नाबालिग लड़कियों को आर्केस्ट्रा संचालकों के चंगुल से मुक्त कराया. इन लड़कियों में पश्चिम बंगाल की चार, उत्तर प्रदेश की एक, बिहार की दो और नेपाल की दो नाबालिग शामिल हैं. पुलिस की कार्रवाई के दौरान दो महिला आर्केस्ट्रा संचालिका और उनकी एक महिला सहयोगी समेत कुल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, इन लड़कियों से जबरन आर्केस्ट्रा में नृत्य कराया जा रहा था. महिला थाना में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है. एसएसपी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से अपर पुलिस महानिदेशक (कमजोर वर्ग) के निर्देश पर 31 जुलाई से 14 अगस्त तक यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अब तक सारण में मई 2024 से कुल 203 लड़कियों को अनैतिक देह व्यापार से मुक्त कराया गया है तथा 25 केस दर्ज कर 72 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. छापेमारी दल में महिला थाना अध्यक्ष, सहाजितपुर एवं बनियापुर थाना के अधिकारी, मिशन मुक्ति फाउंडेशन, रेस्क्यू फाउंडेशन दिल्ली, नारायणी सेवा संस्थान, सारण एवं रेस्क्यू एंड रिलीफ फाउंडेशन पश्चिम बंगाल के सदस्य शामिल थे. सएसपी ने कहा कि सारण पुलिस ‘आवाज दो’ अभियान के माध्यम से महिलाओं के शोषण के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है. यदि आपके आस-पास कोई महिला इस तरह की समस्या से जूझ रही है, तो ‘आवाज दो’ हेल्पलाइन नंबर 9031600191 पर सूचना दें, ताकि त्वरित सहायता मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है