25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news. सोनपुर में नहीं है डंपिंग जोन, जगह-जगह कचरा जमा होने से बढ़ रहा प्रदूषण

कचरे के उठाव व उसके निस्तारण की व्यवस्था सबसे खराब स्थिति में है, लंबे समय से कचरे को उठाकर वार्ड 15 में फेंक कर आग लगा दी जाती है

सोनपुर. सोनपुर नगर परिषद क्षेत्र में कचरा प्रबंधन की व्यवस्था अब तक लागू नहीं हो सकी है. नगर पंचायत क्षेत्र से नगर परिषद क्षेत्र हो गया इसके बावजूद कचरा डंपिंग की कोई व्यवस्था नही है. कचरे को एक स्थान से उठाकर दूसरे स्थान पर डालने का सिलसिला आज भी जारी है. इस नगर क्षेत्र में कचरा निकालने के बाद नगर क्षेत्र के बीच में ही खाली स्थान पर डाल दिया जाता है. इसका नतीजा नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 10, वार्ड नंबर 15 के लोग भुगत रहे हैं. कचरे से उठती बदबू वार्ड के लोगों के अलावा राह चलने वाले लोगों को भी बीमार बना रहा है. लंबे समय तक सोनपुर को अधिसूचित क्षेत्र का दर्जा प्राप्त रहा. समय के साथ नगर पंचायत क्षेत्र का दर्जा और अब नगर परिषद का दर्जा दिया गया. नगर पंचायत में कुल वार्ड की संख्या 16 से बढ़कर 21 हो गया है.

नहीं मिल रही नगर निकाय जैसी सुविधा

नगर पंचायत से नगर परिषद बनने के बाद भी क्षेत्र में नगर निकाय जैसी सुविधा लोगों को नहीं मिल सकी है. नप क्षेत्र में कचरे के उठाव व उसके निस्तारण की व्यवस्था सबसे खराब स्थिति में है. लंबे समय से नगर क्षेत्र से निकलने वाले कचरे को उठाकर वार्ड नंबर 15 में फेंक कर आग लगा दिया जाता है. यह इलाका भी नगर निकाय क्षेत्र के अधीन ही आता है. लंबी अवधि बीतने के बाद भी कचरा निस्तारण की व्यवस्था नहीं होने पर स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं. कचरे मे आग लगा देने के कारण और परेशानी आमलोगो को हो जाता है. इस संबंध में सचिव बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद,पटना को अंग्रेजी बाजार सोनपुर निवासी प्रवीण सिंह ने शिकायत पत्र भेजा है कि शहरी क्षेत्र की निजी (प्राइवेट) भूमि पर जबरन कचरा संग्रह कर उसमें आग लगाकर वातावरण में प्रदूषण फैलाने का काम किया जा रहा है. नगर पंचायत सोनपुर के वार्ड संख्या 15, आनन्दपुर चौक से लगभग 500 मीटर उत्तर, सड़क से सटी पश्चिम दिशा में लगभग 8000 वर्ग फुट चौड़ी निजी भूमि पर नगर पंचायत के अधिकारियों एवं एक स्वयंसेवी संस्था के द्वारा नगर के 21 वार्डों से कचरा लाकर जबरन डंप कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel