27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : गोंडा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग से रेल सेवाएं बाधित

उत्तर प्रदेश के गोंडा रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गोरखपुर और लखनऊ रूट की रेल सेवाएं गंभीर रूप से प्रभावित हो गई हैं, जिसका सीधा असर छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर पड़ रहा है.

छपरा. उत्तर प्रदेश के गोंडा रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गोरखपुर और लखनऊ रूट की रेल सेवाएं गंभीर रूप से प्रभावित हो गयी हैं, जिसका सीधा असर छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर पड़ रहा है. बुधवार को एक दर्जन से अधिक ट्रेनें कई घंटों की देरी से चलीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ट्रेनों की लेटलतीफी ने उमस भरी गर्मी में यात्रियों की हालत और भी खराब कर दी है. छपरा जंक्शन पर कई यात्री अपनी निर्धारित ट्रेनों से घंटों पहले पहुंच गये और प्लेटफॉर्म पर ही इंतजार करते रहे. इस दौरान बुजुर्गों, बीमार यात्रियों और छोटे बच्चों को खासा कष्ट उठाना पड़ा. गर्मी के कारण कई बच्चे परेशान होकर रोते-बिलखते नजर आये, जबकि अभिभावक उन्हें शांत रखने के लिए लूडो, ताश या मोबाइल का सहारा लेते देखे गये. ट्रेन की लेटलतीफी से यात्री न केवल मानसिक रूप से परेशान दिखे, बल्कि उन्हें खानपान, पानी और शौचालय की सुविधाओं को लेकर भी कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. रेल प्रशासन ने स्थिति पर नियंत्रण पाने की कोशिश की है, लेकिन यात्रियों की भीड़ और गर्मी के कारण असुविधा कम नहीं हो पा रही है. रेलवे द्वारा अभी तक स्पष्ट रूप से यह नहीं बताया गया है कि सामान्य सेवाएं कब तक बहाल होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel