25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : अब यूनिफॉर्म में दिखेंगे छपरा नगर निगम के सफाईकर्मी, 689 लोगों को मिला ड्रेस

Saran News : छपरा नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को और अधिक व्यवस्थित और मर्यादित बनाने के लिए अब नगर निगम के सफाईकर्मी और वाहन चालक यूनिफॉर्म में नजर आयेंगे.

छपरा. छपरा नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को और अधिक व्यवस्थित और मर्यादित बनाने के लिए अब नगर निगम के सफाईकर्मी और वाहन चालक यूनिफॉर्म में नजर आयेंगे. नगर निगम प्रशासन ने ड्रेस कोड लागू करते हुए 1400 यूनिफॉर्म का वितरण शुरू कर दिया है. सफाई एजेंसी को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है और पहले चरण में 689 कर्मियों को दो-दो सेट यूनिफॉर्म वितरित किये गये हैं. कुल 800 सफाईकर्मियों के लिए प्रक्रिया अगले पखवाड़े में पूरी कर ली जायेगी. नगर निगम प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि हर सफाईकर्मी को दो सेट वर्दी दी जाए ताकि एक गंदा होने की स्थिति में दूसरा उपलब्ध रहे इसके तहत किसी भी कर्मी द्वारा यूनिफॉर्म नहीं पहनने का कोई बहाना नहीं चलेगा. नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे ने स्पष्ट किया कि अब सभी कर्मचारी यूनिफॉर्म में ही कार्य करेंगे और इसका नियमित निरीक्षण भी किया जायेगा. महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता और नगर आयुक्त की पहल पर अब कर्मचारियों को दस्ताने, रेनकोट, बूट, आइकार्ड और अन्य सुरक्षा उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे. यह कदम न केवल कर्मचारियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य की दृष्टि से अहम है, बल्कि इससे सफाई व्यवस्था में पेशेवर अनुशासन भी आएगा. नगर आयुक्त ने कहा कि हम सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं. यूनिफॉर्म के साथ-साथ आवश्यक उपकरण भी शीघ्र दिये जाएंगे. स्वच्छता नगर निगम की पहली प्राथमिकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel