छपरा. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बीते 27 मई को हुए डबल मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गोदरेज शोरूम संचालक अमरेंद्र सिंह और उनके सहयोगी शंभूनाथ सिंह की हत्या के एक नामजद अभियुक्त राजेंद्र सिंह को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चांदमारी रोड स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है.
इस संबंध में एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने पुष्टि करते हुए बताया कि हत्या के दूसरे नामजद अभियुक्त विजय सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. उसे पकड़ने के लिए विशेष एसआइटी टीम का गठन किया गया है. 27 मई की शाम हुई थी गोली मारकर हत्या: मालूम हो कि 27 मई की देर शाम को प्रभुनाथ नगर स्थित कौशल विकास केंद्र और बीएसएनएल ऑफिस के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने व्यवसायी अमरेंद्र सिंह और उनके घनिष्ठ मित्र पूर्व मुखिया प्रत्याशी शंभूनाथ सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के तुरंत बाद मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 288/25 के तहत मामला दर्ज किया गया था. मृतक अमरेंद्र सिंह की पत्नी रुचि देवी के फर्द बयान पर दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. जिनमें राजेंद्र सिंह, छपिया गांव थाना – सहाजितपुर, विजय सिंह, कृष्णा चौक थाना – खैरा शामिल थे.गिरफ्तारी के बाद खुल सकती हैं कई परतें
हत्या के बाद से दोनों अभियुक्त फरार थे. पुलिस ने पूरे जिले में लगातार दबिश दी और आखिरकार गुप्त सूचना के आधार पर 59 वर्षीय राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.पुलिस अधिकारियों का मानना है कि राजेंद्र सिंह की गिरफ्तारी से मामले के पीछे की साजिश, कारण और अन्य संभावित संलिप्त लोगों की जानकारी सामने आ सकती है. वहीं दूसरा नामजद अभियुक्त विजय सिंह अब भी फरार है। एसएसपी के निर्देश पर गठित एसआइटी टीम लगातार उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है. पुलिस ने विजय सिंह से जुड़े संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी तेज कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है