27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : बिहार पुलिस में चयनित डेढ़ सौ अभ्यर्थियों को किया गया सम्मानित

Saran News : हर के मिलन पैलेस में शनिवार को उस समय भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा, जब बिहार पुलिस में चयनित 150 अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया.

छपरा. शहर के मिलन पैलेस में शनिवार को उस समय भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा, जब बिहार पुलिस में चयनित 150 अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया. जैसे ही मंच से चयनित युवाओं के नाम पुकारे जाने लगे, उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. साथ ही मंच के सामने बैठे अभिभावकों की भी आंखें नम हो गयीं. यह दृश्य उपस्थित लोगों के लिए प्रेरणा और गर्व का क्षण बन गया. सारण फिजिकल अकादमी की ओर से आयोजित इस सम्मान समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ अनिल कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया. इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर मिंटू कुमार, शिक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह, पवन पांडेय, ज्ञान प्रकाश, शैलेंद्र कुमार, समाजसेवी कुसुम देवी, शिक्षक सुरेंद्र यादव, बुधन प्रसाद यादव, राजमंगल महतो समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. फिजिकल अकादमी में करीब 200 अभ्यर्थियों ने तैयारी की थी, जिनमें से 150 का चयन हुआ. विशेष बात यह रही कि इनमें 70 प्रतिशत महिलाएं हैं. महिला अभ्यर्थियों में रोशनी, निभा, अमृता, मुस्कान, प्रीति, खुशी, मनीषा, काजल, लवली, रिशु, रितु, पिंकी, प्रियंका, गुड़िया, सिंकी, संगीता, निशा, सविता, पूजा, तान्या, अर्चना, अनुपम, नेहा, शिल्पी, जूली, राधा, शारदा, ममता, ललिता, कृपा, कोमल, रानी, गोल्डी, श्वेता, सुजाता, मधु, पूनम, सलोनी, सीलम कुमारी समेत दर्जनों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों को दिया और कहा कि भगवान ने उनकी सुन ली. वहीं पुरुष अभ्यर्थियों में बिट्टू, अजय, गुड्डू, रोशन, राजा, सचिन आदि ने भी मंच पर आकर अपनी सफलता की कहानी साझा की और कहा कि कड़ी मेहनत, अनुशासन और सही मार्गदर्शन के कारण ही वे इस मुकाम तक पहुंच पाए. वक्ताओं ने कहा कि इन चयनित युवाओं की सफलता इस बात का प्रमाण है कि दृढ़ संकल्प और मेहनत से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है. समारोह के दौरान कई अभ्यर्थियों ने अपनी संघर्ष यात्रा साझा की, जिसने उपस्थित लोगों को भावुक कर दिया. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में आम लोग, चयनित अभ्यर्थियों के परिजन और गणमान्य नागरिक शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान हर ओर गर्व, प्रेरणा और उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel