22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गड़खा के जलाल बसंत पंचायत के मुखिया ने किया फर्जीवाड़ा, एफआइआर का आदेश

जिलाधिकारी ने इस मामले में मुखिया सहित अन्य आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है.

छपरा. सारण जिले के गड़खा प्रखंड के जलाल बसंत पंचायत में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में बिना कार्य कराये राशि की निकासी किये जाने से संबंधित आरोप पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी अमन समीर ने उपविकास आयुक्त को इसकी जांच करने का निदेश दिया गया था, उपविकास आयुक्त ने सभी संबंधित योजनाओं की जांच की. जांच में कुछ योजनाओं में बगैर कार्य कराये राशि की निकासी किये जाने की पुष्टि हुई जिसे रिपोर्ट में प्रतिवेदित करते हुए जिलाधिकारी को सौंपी गयी है. जिलाधिकारी ने इस मामले में मुखिया सहित अन्य आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है. इन योजनाओं में किया गया घोटाला, मुखिया पति के खाते में गयी राशि : मोहरामपुर में छठ घाट का निर्माण, जलाल बसंत में धोबीघाट का निर्माण, जलाल बसंत के वार्ड 11 में नाला निर्माण कार्य, वार्ड 11 में कब्रिस्तान की घेराबंदी, ओपन जिम का निर्माण आदि योजनाओं में स्थल पर बगैर कार्य कराये फर्जी मापी कराकर लगभग 43 लाख 80 हजार रुपये की गलत निकासी कर ली गयी है. जांच में पाया गया कि मुखिया द्वारा अपने पति के खाता में राशि हस्तांरित की गयी है. इन पर होगी प्राथमिकी : जांच में योजनाओं के क्रियान्वयन में बरती गयी घोर अनियमितता के लिए संबंधित मुखिया निकहत प्रवीण, पंचायत सचिव अनिल शर्मा व तत्कालीन तकनीकी सहायक आकांक्षा साहनी दोषी को दोषी ठहराया गया है. जांच प्रतिवेदन के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी, गड़खा को सभी दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए निदेश दिया गया है. प्राथमिकी के अलावा अन्य भी कार्रवाई होगी तीनों दोषियों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज होगा संबंधित पंचायत सचिव के विरुद्ध प्रपत्र क में आरोप गठित होगा तकनीकी सहायक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रस्ताव दिया जायेगा संबंधित मुखिया के विरुद्ध पंचायत राज अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई के लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजा जायेगा एकमुश्त राशि वसूली नहीं होने की स्थिति में नीलाम पत्र वाद दायर कर वसूली की कार्रवाई की जायेगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel