छपरा. समाहरणालय सभागार में अपराध निरोध गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मु), पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), साइबर सहित अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष, सभी शाखा प्रभारी और अभियोजन पदाधिकारी उपस्थित रहे. गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने विधि-व्यवस्था, अनुसंधान की गुणवत्ता और कांडों के निष्पादन पर चर्चा की. साथ ही विधि-व्यवस्था संधारण हेतु विभिन्न दिशा-निर्देश दिये गये. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को आगंतुक पंजी संधारित करने का आदेश दिया और थाना में आने-जाने वाले व्यक्तियों का नाम, पता, मोबाइल नंबर और उद्देश्य पंजी में अंकित करने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि प्रत्येक रविवार को सभी थाना क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा, जिसमें सबसे स्वच्छ थाना को पुरस्कार मिलेगा. साथ ही, भू माफिया और शराब माफिया द्वारा अर्जित अवैध संपत्ति के खिलाफ कार्रवाई के लिए कम से कम दो प्रस्ताव थानों से समर्पित करने का आदेश दिया गया. साथ ही, वारंटी और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एस-ड्राइव चलाने का निर्देश भी दिया गया. पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) को पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण और राइट ड्रिल करवाने के आदेश दिये गये हैं. पुलिस पर हमले करने वालों को स्पीडी ट्रायल के जरिए कठोरतम सजा देने की बात भी की गयी. असमाजिक तत्वों के खिलाफ बीएनएस की धारा-126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. अपराधों की रोकथाम के लिए गश्ती व्यवस्था सुदृढ़ करने, बैंक, सीएसपी और ज्वेलरी दुकानों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए बाइक दस्ते द्वारा निगरानी रखने की बात भी की गयी. मास्क, गमछा, मुफलर लगाए संदिग्ध व्यक्तियों और बाइकर्स गैंग पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा, प्रत्येक रविवार को गुंडा परेड आयोजित करने और गुंडा पंजी के 14 शीर्ष को अद्यतन करने के आदेश दिये गये. थानाध्यक्षों को प्रतिमाह कम से कम दो कांडों का निष्पादन करने की हिदायत दी गयी, जिसमें एक विशेष प्रतिवेदित कांड शामिल होगा. अप्रैल माह में विशेष अभियान चलाकर कुल 1350 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार, शराब तस्करी और अन्य अपराधों के अभियुक्त शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है