छपरा. सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के 24 मई को प्रस्तावित धरना प्रदर्शन की रूपरेखा को लेकर रविवार को जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में आपात बैठक की गयी. अध्यक्षता संघ के संरक्षक ब्रजेश कुमार सिंह व संचालन प्रधान सचिव दिनेश कुमार सिंह ने किया. उपस्थित सभी शिक्षकों ने एक स्वर में आंदोलन का समर्थन करते हुए ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया. आंदोलन की सूचना जिला के सभी शिक्षकों को देने के लिए सभी अंचल के अध्यक्ष एवं सचिव को पंपलेट उपलब्ध कराया गया. मौके पर दुसरे संगठन से आए आए नए साथियों का प्रधान सचिव सिंह ने माला और अंगवस्त्र पहना कर स्वागत किया और सदस्यता ग्रहण करायी. जिनमें रंजीत कुमार राय, राजेश कुमार महतो, सुनील कुमार सैनी, संतोष कुमार, मुजीबुर रहमान, धनंजय कुमार उर्फ धीरज कुमार राय, निर्भय कुमार, राजेश कुमार सिंह शामिल हैं. बैठक में राज्य कार्य समिति सदस्य अरविंद कुमार सिंह, वरीय उपाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष संजय कुमार, हरि कुमार मिश्रा, विकास कुमार, अनिमेष मोहन, सच्चिदानंद सचिन, मिथिलेश यादव, विजेंद्र कुमार विजय, सत्येंद्र कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, समरेंदु कुमार संजीत, शैलेंद्र राम, अनिल कुमार सिंह, निधि कुमारी, मनोरमा कुमारी, अमरेंद्र कुमार सिंह, गजेंद्र कुमार, बिंदेश्वर सिंह ,वीरेंद्र कुमार सिंह, सुरेंद्र राम, प्रसिद्ध नारायण सिंह, पप्पू सिंह, मुन्ना प्रसाद, रविंद्र कुमार सिंह, भूपेंद्र कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, चंदन कुमार सिंह, तारकेश्वर राय, अंबिका राय, सुनील कुमार सिंह, उमेश कुमार यादव, अमरेन्द्र कुमार अनुराग, हैदर अली, घनश्याम चतुर्वेदी, राकेश रंजन आदि उपास्थि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है