छपरा. जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें आगामी पंचायत उपनिर्वाचन और नगर पंचायत एकमा के उपमुख्य पार्षद पद के रिक्त स्थान के लिए चुनाव संबंधी तैयारियों की गहन समीक्षा की गयी. बैठक में सभी संबंधित कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी शामिल हुए. डीएम ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे अपने-अपने कार्यों में तत्परता और गंभीरता से लग जाएं.
प्रतिदिन लिया जायेगा नामांकन का अपडेट
बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे जिले के 19 प्रखंडों में चल रहे पंचायत उपचुनाव के संदर्भ में प्रत्येक दिन का नामांकन प्रतिवेदन संबंधित बीडीओ से प्राप्त करें. साथ ही सभी बीडीओ को इवीएम की आवश्यकता का आकलन कर समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया. चुनाव कार्य को व्यवस्थित और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कार्मिकों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण देने का निर्देश भी दिया गया. इसके लिए जल्द ही प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ताकि मतदान प्रक्रिया में कोई बाधा न आये.
कानून व्यवस्था पर कड़ी नजर, असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने का दिया गया आदेश
जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने क्षेत्रों में विधि व्यवस्था की गहन समीक्षा करने और असामाजिक एवं आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया गया.नगर पंचायत एकमा में होने वाले चुनाव में इ-वोटिंग प्रणाली को अपनाया जायेगा. इसके लिए 22 जून तक मतदाताओं का निबंधन कराना होगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पंजीकृत मतदाताओं को समय रहते इ-वोटिंग प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया जाये ताकि उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने में कोई कठिनाई न हो. बैठक में उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है