एग्जाम सेंटरों पर उमड़ी भीड़ से ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्तभरत मिलाप चौक से जंक्शन मार्ग पेड़ गिरने से बंद
नोट-फोटो नंबर 16 सीएचपी 34 है, कैप्शन होगा- दरोगा राय चौक के पास लगा जामप्रतिनिधि, छपरा. बुधवार को शहर के कई इलाकों में जाम की स्थिति दिनभर बनी रही. बिहार पुलिस की परीक्षा के कारण शहर में भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. खासकर दरोगा राय चौक से लेकर भगवान बाजार तक लंबी दूरी तक वाहनों की कतारें लग गयी. स्थिति इतनी गंभीर हो गयी कि एंबुलेंस को भी अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए विपरीत दिशा से रास्ता अपनाना पड़ा. जाम की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए यातायात प्रभारी रामबालक यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर डटे रहे और लगातार ट्रैफिक को सुचारू करने का प्रयास करते दिखे. दरोगा राय चौक पर यातायात सिपाही संतोष कुमार और वर्षा सक्सेना ने भी सक्रियता के साथ ट्रैफिक को कंट्रोल करने का प्रयास किया. उनकी तत्परता से इमरजेंसी वाहनों को वैकल्पिक रास्ते से निकाला गया जिससे मरीजों को समय पर उपचार मिल सके. परीक्षा के कारण विभिन्न केंद्रों पर अभ्यर्थियों और उनके परिजनों की भीड़ उमड़ पड़ी थी, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गयी थी. हालांकि ट्रैफिक पुलिस की सक्रियता से कुछ समय बाद स्थिति में सुधार देखा गया. जंक्शन जाने वाले रास्तों पर जाम लगा रहा. भरत मिलाप चौक से जंक्शन जाने वाली सडक पर पेड़ गिरने से आवागमन प्रभावित रहा. मंगलवार को उस रास्ते में पेड़ गिरा था. जिसके बाद से उसे हटवाया नहीं गया.
कई इलाकों में सड़क जर्जर रहने से आवागमन बाधित
इस समय शहर में डबल डेकर निर्माण कार्य के कारण कई जगहों पर सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं. खासकर मौना चौक से मेवालाल चौक के बीच अवागमन में काफी परेशानी हो रही है. यहां महीनों से जलजमाव है. वहीं अब बरसात होने के बाद सड़क पर चलना दूभर है. इस रूट से होकर भी कई परीक्षार्थी गांधी चौक, भिखारी चौक आदि जगहों पर स्थित परीक्षा केंद्र पर पहुंचे. इन परीक्षार्थियों को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. गांधी चौक से भिखारी ठाकुर चौक के बीच जिन जगहों पर डबल डेकर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद नीचे की सड़क बन गयी है. वहां भी ठीक ढंग से नाला निर्माण नहीं होने कारण जलजमाव बना हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है