छपरा. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को मढ़ौरा नगर पंचायत सभागार में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य पार्षद रूबी सिंह व कार्यपालक पदाधिकारी बबलू कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया. इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर महत्वपूर्ण संदेश दिया.
मुख्य पार्षद रूबी सिंह ने कहा, पृथ्वी और उसके पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी का परम कर्तव्य है. उन्होंने लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े, जूट और पेपर बैग का उपयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि स्थायी विकास और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ पर्यावरण आवश्यक है.कम कचरा फैलायें, जल संरक्षण पर दें ध्यान : कार्यपालक पदाधिकारी
कार्यपालक पदाधिकारी बबलू कुमार ने कहा कि शहर को स्वच्छ और पर्यावरण को संरक्षित रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है. उन्होंने कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण और अधिक से अधिक पौधरोपण पर बल देते हुए नागरिकों से पर्यावरण के प्रति सजग रहने की अपील की. कार्यक्रम में मौजूद नगरवासियों, जीविका दीदियों और स्कूली बच्चों को पर्यावरण सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी. उन्हें बताया गया कि कैसे छोटे-छोटे प्रयासों से बड़े बदलाव लाये जा सकते हैं. मढ़ौरा बाजार के धनुकी मोड़, सब्जी मंडी, स्टेशन रोड, बैंक रोड, आंबेडकर स्थान और बस स्टैंड जैसे स्थानों पर कालगाथा (लोक नाट्य) के माध्यम से आम जनता को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव और पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया गया. कार्यक्रम में मौजूद स्वयं सहायता समूह एवं जीविका समूह की महिलाओं को जूट के थैले भेंट किये गये, जिससे वे प्लास्टिक का प्रयोग न करें और समाज में जागरूकता फैलाएं. इस अवसर पर कनीय अभियंता शशि शेखर सिंह, स्वच्छता पदाधिकारी रश्मि कुमारी, एसपी चौरसिया, सफाई निरीक्षक विकास कुमार, रणधीर कुमार सिंह, अभिमन्यु कुमार सहित कई व्यक्ति एवं नगर पंचायत के कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है