एकमा. छपरा- सीवान मुख्य मार्ग एनएच 531 पर आमडाढी गांव के समीप रेलवे ओवरब्रिज के पश्चिम छोर पर छपरा की ओर से सीवान बाइक से जा रहे एक व्यक्ति से अज्ञात अपराधी हथियार के बल पर रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गये. इस संबंध में पीड़ित छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी योगेन्द्र श्रीवास्तव के पुत्र बिजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि वह अपने बाइक से छपरा से सीवान जा रहे थे. वह जिस पेट्रोल पंप पर काम करते हैं. उस पेट्रोल पंप के संचालक का सात लाख रुपया उनके पास था. जिसे देने वह उनके घर सीवान के मैरवा जा रहे थे. तभी एकमा के नजदीक आमदाढ़ी गांव के पास पीछे से एक बाइक पर दो अज्ञात व्यक्ति पीछा करने लगे. बाइक चलाने वाला हेमलेट लगाया हुआ था और पीछे बैठने वाले गमछा से मुंह बांधे हुए था. दोनों ने बाइक को लात से मारकर जमीन पर गिरा दिया और हथियार का भय दिखाकर रूपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गये. पीड़ित ने बताया कि पेट्रोल पंप के मालिक सीवान के मैरवा निवासी मुकेश यादव व ब्यास यादव हैं. छपरा से रुपया लेकर वही जा रहें थे. तब तक रास्ते में ही घटना घट गयी. पीड़ित ने थाने में पहुंचकर अपनी आप बीती सुनायी. सारण एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने एकमा थाने पहुंचकर मामले की जानकारी ली. इस मामले में समाचार प्रेषण तक प्राथमिक की दर्ज नहीं हो सकी थी. एसएसपी ने बताया कि यह मामला अभी संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. पूरी पड़ताल की जा रही है. पीड़ित के दो-तीन बार बयान बदलने की बात भी सामने आयी है. जिससे पुलिस इस मामले को संदिग्ध बता रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है