कॉलेजों में 30 जुलाई तक होगा एडमिट कार्ड का वितरण31 जुलाई से शुरू हो रही है सत्र 2023-25 की परीक्षा
नोट-फोटो नंबर 26 सीएचपी 12 है, कैप्शन होगा-जेपीयू का प्रशासनिक भवनप्रतिनिधि, छपरा. पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2023-25 की परीक्षा का एडमिट कार्ड 28 जुलाई को सुबह में जारी कर दिया जायेगा. एडमिट कार्ड इसी दिन से कॉलेज में बंटना भी शुरू हो जायेगा. चुंकी यह परीक्षा 31 जुलाई से शुरू हो रही है. ऐसे में 30 जुलाई तक सभी छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड बांट दिया जायेगा.
एडमिट कार्ड लेने के समय छात्रों को ऑनलाइन भरे गये परीक्षा फॉर्म तथा परीक्षा शुल्क की एक कॉपी प्रस्तुत करनी होगी. जिसके आधार पर छात्रों को उनका एडमिट कार्ड दिया जायेगा. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि यदि किसी भी छात्र-छात्रा के एडमिट कार्ड में कोई त्रुटि होती है. तो वह विभाग स्तर पर संपर्क कर उसमें सुधार करवा सकते हैं. इसके लिए विश्वविद्यालय आने की आवश्यकता नहीं है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित कराने को लेकर भी गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण के लिए ऑब्जर्वर की टीम भी बनायी गयी है. परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी. मोबाइल फोन के साथ प्रवेश करने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है. उन्होंने बताया कि केंद्रों पर सीटिंग अरेंजमेंट व अन्य व्यवस्थाओं को अपडेट करने से संबंधित निर्देश भी केंद्राधीक्षकों को दिया गया है.संशोधित शेड्यूल पर ली जायेगी परीक्षा
परीक्षा का संशोधित शेड्यूल जारी किया गया है. पहले यह परीक्षा 28 जुलाई से सात अगस्त के बीच निर्धारित थी. लेकिन उक्त तिथि के बीच में ही सिपाही भर्ती परीक्षा की तिथि मैच होने के कारण परीक्षा विभाग ने फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के शेड्यूल में संशोधन किया है. अब परीक्षा 31 जुलाई से 21 अगस्त के बीच नये शेड्यूल के अनुसार आयोजित होगी. 31 जुुुलाई को पहली व दूसरी पाली में सीसी वन, एक अगस्त को पहली व दूसरी पाली में सीसी टू, दो अगस्त को पहली व दूसरी पाली में सीसी तीन, पांच अगस्त को पहली व दूसरी पाली में सीसी फोर तथा छह अगस्त को पहली व दूसरी पाली में अनिवार्य एडिशनल सब्जेक्ट के पेपर वन की परीक्षा आयोजित की जायेगी. प्रैक्टिकल तथा वायवा की परीक्षा 19 से 21 अगस्त के बीच पीजी विभागों में आयोजित होगी.दो केंद्रों पर निर्धारित है परीक्षा
सारण जिले के सभी परीक्षार्थियों के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय के मल्टीपरपस परीक्षा भवन को केंद्र बनाया गया है. जबकि सीवान तथा गोपालगंज के पीजी कॉलेजों में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए राजा सिंह कॉलेज सीवान को परीक्षा का केंद्र बनाया गया है. इस परीक्षा के अंतर्गत पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है