छपरा. पीजी सत्र 2023-25 फर्स्ट सेमेस्टर की इंटर्नल परीक्षा विभिन्न पीजी कॉलेज तथा जेपीयू के पीजी विभागों में अलग-अलग शेड्यूल पर ली जा रही है. कुछ कॉलेजों में पूर्व में इंटरनल परीक्षा ली जा चुकी है. लेकिन, अधिकतर कॉलेजों में अभी भी होनी बाकी है. इसका शेड्यूल क्रमवार जारी किया जा रहा है. राजेंद्र कॉलेज के कई विभागों में विगत एक सप्ताह से परीक्षा चल रही है. वहीं, 14 से 20 जुलाई के बीच अर्थशास्त्र, भूगोल आदि विभागों में इंटर्नल परीक्षा ली जानी है, जिसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है. कॉलेजों में विभागवार बनाये गये व्हाट्सएप ग्रुप में भी इंटरनल परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जा रहा है. पीजी में सीबीसीएस सिलेबस के अंतर्गत फर्स्ट सेमेस्टर में सीसी-1, सीसी-2, सीसी-3, सीसी-4 व एडिशनल अनिवार्य विषयों के इंटरनल परीक्षा के अलावा वायवा की परीक्षा भी आयोजित की जायेगी.
15 जुलाई तक फॉर्म भरने की है तिथि
अभी कॉलेजों व जेपीयू पीजी विभागों में पीजी फर्स्ट सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है. परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित है. पीजी कॉलेजों तथा जेपीयू के पीजी विभागों में नामांकित छात्र-छात्राएं ऑनलाइन मोड में फॉर्म भरेंगे. छात्र-छात्राओं को फॉर्म के साथ स्नातक थर्ड इयर परीक्षा का अंक पत्र, प्रवेश पत्र, पंजीयन व अन्य जरूरी कागजातों को संलग्न कर विभाग में वेरीफाइ कराना होगा, जिसके बाद निर्धारित शुल्क के साथ फॉर्म काउंटर पर जमा होगा. सभी पीजी कॉलेजों तथा जेपीयू के पीजी विभागों में भी नोटिसबोर्ड पर सूचना प्रकाशित की गयी है. पीजी के अंतर्गत सैद्धांतिक विषयों के लिए 700 रुपये, वहीं जिन विषयों में प्रैक्टिकल की परीक्षा होती है. उसके लिए 900 रुपये शुल्क निर्धारित है.75 फीसदी उपस्थिति को लेकर विवि सख्त
विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जिन छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 75 फीसदी से कम है. वह परीक्षा फॉर्म नहीं भर सकेंगे. ऐसे छात्र-छात्राएं इंटर्नल परीक्षा देने से भी वंचित हो सकते हैं. कॉलेज के पीजी विभागों द्वारा भी नोटिस बोर्ड पर यह सूचना प्रकाशित कर दी गयी है. विभाग स्तर पर बनाये गये व्हाट्सएप ग्रुप में भी छात्रों को नियमित क्लास करने के लिए सूचना भेजी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है