24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : होमगार्ड के 690 पदों के लिए आज से फिजिकल टेस्ट, डीएम ने तैयारी की समीक्षा की

Saran News : सारण में होमगार्ड की बहाली को लेकर आज से फिजिकल फिटनेस जांच शुरू हो जायेगी.

छपरा. सारण में होमगार्ड की बहाली को लेकर आज से फिजिकल फिटनेस जांच शुरू हो जायेगी. जिलाधिकारी अमन समीर, आरक्षी अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय के मैदान में जाकर तैयारी के फाइनल समीक्षा की. ट्रायल भी लिया गया और देखा गया कि कहीं किसी तरह की कोई कमी तो नहीं है. पुरुष अभ्यर्थियों के लिए फिजिकल टेस्ट आज से शुरू हो जायेगी. जानकारी हो कि होमगार्ड के 690 रिक्तियों के विरुद्ध 35732 आवेदन प्राप्त हुये हैं. इनमें से 29266 पुरुष, 6464 महिला तथा 02 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी शामिल हैं. अभ्यर्थियों के शारीरिक सक्षमता की जांच आज से शुरू होगी और 21 जून तक चलेगी.

फिजिकल फिटनेस जांच की यह है तैयारी

पुरुष अभ्यर्थियों का परीक्षण आज से 16 जून तक तथा महिला अभ्यर्थियों का परीक्षण 17 जून से 21 जून तक होगी. शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा का आयोजन जेपी यूनिवर्सिटी छपरा के मैदान में किया जायेगा. सभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड निर्गत कर दिया गया है. जिसमें शारीरिक दक्षता परीक्षण की तिथि का उल्लेख है.

जिलाधिकारी ने तैयारी की समीक्षा की, बहाली पूरी तरह से पारदर्शी होगी

जिलाधिकारी ने रविवार को तैयारी की समीक्षा की और कार्यक्रम स्थल पर ही इसका ट्रायल भी लिया ताकि पता चल सके की तैयारी दुरुस्त है कि नहीं. शारीरिक दक्षता परीक्षण में आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जायेगा. यूएचएफ आरएफआईडी आधारित तकनीक का सहारा रेस की टाइमिंग रिकॉर्ड करने के लिये लिया जायेगा. इसके लिये सक्षम तकनीकी एजेंसी का चयन किया गया है. सभी अभ्यर्थियों को आरएफआईडी चिप युक्त जैकेट पहनाया जायेगा.

मानवीय हस्तक्षेप के बिना फिजिकल फिटनेस की होगी जांच

दौड़ में बैगर किसी मानवीय हस्तक्षेप के तकनीक के सहारे सभी आंकड़े रिकॉर्ड किये जायेंगे. इसमें अभ्यर्थी का बायोमैट्रिक डाटा एवं फोटो कैप्चर, अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक सत्यापन, सीसीटीवी का उपयोग, यूएचएफ आरएफआईडी आधारित रेस टाइमिंग सिस्टम, डिजिटल फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट मशीन का ऑटोमेटेड हाइट और चेस्ट मेजरमेंट के लिये उपयोग, लेजर बेस्ड डिजिटल लॉन्ग जंप या शॉट पुट मेजरमेंट सिस्टम का उपयोग सुनिश्चित किया जायेगा. जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि शारीरिक दक्षता के परीक्षण के क्रम में अभ्यर्थी का सत्यापन, वेट, हाइट, लेंथ एवं टाइम मेजरमेंट की प्रक्रिया को डिजिटल एवं ऑटोमेटेड माध्यम से सुनिश्चित किया जाए इससे कम से कम मैन्युअल हस्तक्षेप होगा तथा प्रक्रिया पारदर्शी होगी.

इन अधिकारियों को दिया गया टास्क

परीक्षण स्थल पर अभ्यर्थियों के प्रवेश से निबंधन तक की व्यवस्था के वरीय प्रभारी बंदोबस्त पदाधिकारी संजय कुमार, दौड़ की व्यवस्था के वरीय प्रभारी नगर आयुक्त छपरा सुनील कुमार पांडे, हाई जम्प, लांग जम्प, शॉटपुट के वरीय प्रभारी अपर समाहर्त्ता मुकेश कुमार रहेंगे. रिजल्ट एवं सम्पूर्ण व्यवस्था के वरीय प्रभारी उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल रहेंगे. लपरीक्षण स्थल पर पर्याप्त टेंट, प्रतीक्षा स्थल, शौचालय, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. इसके लिये संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. परीक्षण स्थल पर चिकित्सीय सहायता, जांच एवं बायोमेट्रिक सिस्टम, वीडियोग्राफी, सीसीटीवी की व्यवस्था भी की गयी है. समीक्षा के दौरान उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, बंदोबस्त पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, जिला कल्याण पदाधिकारी, वरीय जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी, नजारत उपसमाहर्त्ता, जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, एजेंसी के प्रतिनिधि सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel