दिघवारा (सारण). छपरा-हाजीपुर फोरलेन पर नयागांव थाना क्षेत्र के महदलीचक गांव के पास सोमवार की सुबह टायर फटने से यात्रियों से भरा पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. इस हादसे में दो महिलाओं व एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गयी. चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि एक बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, 20 से अधिक यात्री घायल हो गये हैं, जिनमें से कई की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. पिकअप पर सवार सभी लोग दिघवारा नगर पंचायत के सैदपुर गांव के वार्ड तीन और पांच के निवासी थे. मृतकों की पहचान सैदपुर निवासी अरविंद कुमार (25 वर्ष), रोहिला देवी (45 वर्ष), लक्ष्मी देवी (58 वर्ष), गोलू कुमार( 18 वर्ष), बादल कुमार (12 वर्ष) के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि दिघवारा के सैदपुर के मजदूर तबके के लोग मक्के की चिउरी कुटवाने के लिए पिकअप से वैशाली जिले के सराय जा रहे थे. पिकअप पर मक्के की बोरियों के साथ 25 लोग सवार थे. रास्ते में महदलीचक गांव के पास टायर फटने से पिकअप पलट गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद पिकअप का चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना डायल 112 नंबर पर दी, जिसके बाद बाद नयागांव, दिघवारा और सोनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को तुरंत सोनपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को हाजीपुर, पीएमसीएच सहित अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही सोनपुर विधायक डॉ रामानुज प्रसाद, पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह, प्रमुख जनप्रतिनिधि, बीडीओ अमर नाथ, सीओ मिट्ठू प्रसाद, नगर इओ रौशन कुमार सहित पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारी भी वहां पहुंचे. नयागांव पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है.
हादसे में इनकी गयी जान
-अरविंद कुमार (25 वर्ष), पिता अरुण राम, सैदपुर
-रोहिला देवी (45 वर्ष), पति भगवान पासवान, सैदपुर-लक्ष्मी देवी (58 वर्ष), पति जोगेंद्र भगत, सैदपुर
-गोलू कुमार (18 वर्ष), पिता किशोरी राम, सैदपुर-बादल कुमार (12 वर्ष), पिता सुरेन पासवान, सैदपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है