छपरा (कोर्ट). व्यवहार न्यायालय के न्याय सदन में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया. परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश दीपक कुमार ने सभी न्यायिक पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलवाया. परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश ने शपथ दिलवाया की हम सब कभी भी ध्रुमपान एवं अन्य किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे एवं अपने परिजनों या परिचितों को भी ध्रूमपान एवं तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे. हम सभी अपने अपने कार्यालय तथा कार्यालय परिसर को तंबाकू मुक्त रखेंगे . शपथ समारोह में जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम मृत्युंजय सिंह सहित सभी जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जिला प्राधिकार के सचिव सह एसीजेएम ब्रजेश कुमार एवं समस्त अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तथा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मुख्य न्याय रक्षक पूर्णेन्दु रंजन सहायक न्याय रक्षक अरमान अशरफी पैनल अधिवक्ता और पारा विधिक कार्यकर्ता साहित कर्मचारी नजरे इमाम उमाशंकर धर्मेंद्र बिजेंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है