22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : पुलिस ने चार शराब तस्कर व दो शराबियों को किया गिरफ्तार

थाना क्षेत्र में शराब तस्करी और नशे में उपद्रव करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए बीती रात्रि छह लोगों को गिरफ्तार किया.

परसा. थाना क्षेत्र में शराब तस्करी और नशे में उपद्रव करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए बीती रात्रि छह लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें चार शराब तस्कर हैं, जो थाना कांड संख्या 252/25 के तहत दर्ज मामले में नामजद आरोपी थे और कई दिनों से पुलिस के पकड़ से फरार चल रहे थे. पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में छपरा व्यवहार न्यायालय भेज दिया. गिरफ्तार शराब तस्करों में अन्याय गांव निवासी जय मंगल महतो का पुत्र राजेंद्र महतो, स्वर्गीय दीनदयाल मांझी का पुत्र कन्हाई माझी, परमेश्वर मांझी का पुत्र शैलेश मांझी व अखिलेश मांझी बताया जाता है. ये सभी आरोपी कई दिनों से पुलिस की पकड़ से बाहर थे और इनके खिलाफ शराब तस्करी के आरोप में पहले ही मामला दर्ज था. इसके अलावा, पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर हंगामा कर रहे दो शराबियों को भी गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गये शराबियों मे परसा शंकरडीह निवासी बली तिवारी का पुत्र मुन्ना तिवारी तथा बालिगांव गांव निवासी पूनदेव सहनी का पुत्र संतोष सहनी बताया जाता है. दोनों शराब के नशे में सार्वजनिक शांति भंग कर रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर रविवार को न्यायालय भेज दिया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार और नशे में उपद्रव करने वालों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel