मांझी
मांझी थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 7.92 लीटर विदेशी शराब के साथ 9,63,890 नगद और एक लक्जरी कार बरामद की गयी. यह पूरी कार्रवाई जयप्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ पर की गयी. गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव निवासी जमीदार यादव के पुत्र कृष्णा यादव और नवका गांव में मांझा गांव निवासी रधुवीर यादव के पुत्र मारकंडेय सिंह यादव के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष अमित कुमार राम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फुलवरिया गांव से उजले रंग की मारुति कार से दो व्यक्ति शराब लेकर जयप्रभा सेतु की ओर जा रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस अवर निरीक्षक मिथलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाने के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जैसे ही संदिग्ध वाहन वहां पहुंचा, पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया. लेकिन तस्कर वाहन लेकर भागने लगे. तत्परता दिखाते हुए पुलिसकर्मियों ने पीछा कर जयप्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ पर बने उत्पाद चेक पोस्ट के पास से वाहन को रोक लिया और दोनों धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से 8 पीएम ब्रांड की 180 एमएल की कुल 44 बोतलें बरामद हुईं, जिसकी कुल मात्रा 7.92 लीटर है. इसके साथ ही कार की डिक्की में रखे एक सफेद झोले से 9,63,890 नगद भी बरामद किये गये. इस संबंध में पुअनि सह अपर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार के बयान पर वाहन मालिक सहित अन्य लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसके अलावा पुलिस अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है