दाउदपर (मांझी). शनिवार को रात्रि गश्ती के दौरान शराब धंधेबाज का पीछा करने पर उसके परिजनों ने दाउदपुर पुलिस पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. जिसमें पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी, घटना में एक एएसआई समेत चार पुलिस कर्मी जख्मी हो गये. बताया जाता है कि घटना के बाद दाउदपुर समेत एकमा, रसूलपुर व छपरा मुख्यालय से पुलिस कर्मी पहुंच गये. उसके बाद पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की, लेकिन उसके पहले आरोपी समेत उसके घर के सभी परिजन फरार हो चुके थे. इस संबंध में एकमा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
आरोपित पर पहले से ही दर्ज है मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम दाउदपुर पुलिस मांझी-एकमा मुख्य पथ पर गश्ती कर रही थी. इसी दौरान थाना क्षेत्र के शीतलपुर बजार पर एकमा थाना क्षेत्र के नवतन गांव निवासी एवं दाउदपुर थाना में शराब के धंधे मामले में पूर्व में दर्ज कांड संख्या 34/25 में आरोपी राहुल कुमार पीछा किया. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए जब पीछा किया तो वह भागकर अपने गांव नवतन पहुंच गया. पुलिस जैसे हीं उसके दरवाजे पर पहुंची, लोगों ने ईंट-पत्थर से पुलिस की गाड़ी पर हमला बोल दिया, जिसमें पुलिस वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहींं, उसमें मौजूद एएसआइ रंजीत कुमार सिंह सहित चार पुलिस कर्मी जख्मी हो गये. घटना की सूचना जब जिला मुख्यालय की दी गयी तो दाउदपुर, एकमा, रसूलपुर सहित छपरा से भी पुलिस कर्मी पहुंच गये. एकमा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने आरोपियों की धड़-पकड़ शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है