एकमा. एकमा थाना क्षेत्र के केसरी बाजार स्थित आर्केस्ट्रा संचालक चंदन गुप्ता को पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. आरोपित काफी समय से फरार चल रहा था. उसके खिलाफ नाबालिग लड़कियों के शोषण से जुड़े गंभीर आरोप हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपित चंदन गुप्ता फिर से केसरी बाजार स्थित उसी मकान में मौजूद है. सूचना के आधार पर सीओ राहुल शंकर, थानाध्यक्ष उदय कुमार, एसआइ उमा चंद शर्मा व एसआइ नीतू कुमारी की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उक्त मकान को भी सील कर दिया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चंदन गुप्ता को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले की आगे की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है