नगरा. खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ककढीया बन इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक स्कॉर्पियो वाहन से भारी मात्रा में यूपी निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की है. छापेमारी के दौरान वाहन का चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने वाहन को जब्त कर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. खैरा थानाध्यक्ष अनिमा राणा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि इलाके से शराब की एक बड़ी खेप गुजरने वाली है. सूचना की पुष्टि होने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने संदिग्ध स्कॉर्पियो वाहन का पीछा कर उसे ककढीया बन क्षेत्र में रोक लिया. खुद को घिरा देख चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस द्वारा जब्त की गयी स्कॉर्पियो की तलाशी लेने पर उसमें रखे गये 39 कार्टून में कुल 2172 पीस फ्रूटी पैक की यूपी निर्मित अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की गयीं. बरामद शराब की अनुमानित कुल मात्रा करीब 390 लीटर बतायी जा रही है. छापेमारी दल में अपर थानाध्यक्ष क्षतिस प्रसाद सिंह, चालक धर्मेंद्र कुमार, सिपाही पिंटू सिंह, मिथिलेश दुबे सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है