मांझी. लंबे समय से हत्याकांड में फरार चल रहे पांच अभियुक्त के घर मांझी पुलिस ने कुर्की-जब्ती की करवाई की. मालूम हो कि गुर्दाहा कला गांव में दो पटीदारों के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. मारपीट के दौरान घायल उमरावती देवी के इलाज के दौरान पटना में मौत हो गयी. मौत के बाद सूरज कुमार ने गांव के छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया था. जिसमें पुलिस ने फरार चल रहे पांच अभियुक्तों को घर इस्तेहार चिपकाया था. इस्तेहार के बाद न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करने पर पुलिस ने कुर्की जब्ती की कारवाई की. जिन अभियुक्तों के घर पुलिस ने कुर्की की करवाई की है उनमें राजा महतो, बेबी कुमारी, ममता देवी, मंगली देवी व बिताव देवी शामिल है. इस दौरान थानाध्यक्ष अमित कुमार राम के अलावा बड़ी संख्या में महिला तथा पुलिस जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है