छपरा. सामाजिक संगठन लियो क्लब छपरा टाऊन के तत्वावधान में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन गर्ल्स स्कूल में आयोजित किया गया. जिसमें सौ से अधिक छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन डिप्टी मेयर रागिनी देवी, शिक्षिका प्रियंका सिंह और लियो अध्यक्ष अमित सोनी ने किया. प्रतियोगिता में प्रीति कुमारी ने प्रथम स्थान, सियाना खातून ने द्वितीय तथा जीनत फातमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. विजेताओं समेत बीस छात्राओं को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया. मौके पर डिप्टी मेयर रागिनी कुमारी ने कहा कि लियो क्लब के द्वारा बच्चियों के लिए अच्छा कार्यक्रम आयोजित किया गया. उन्होंने कहा कि सावन का हमारे जीवन, समाज, कला और संस्कृति में विशेष महत्व है. बच्चियों को इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया. क्लब अध्यक्ष अमित ने गर्ल्स स्कूल की प्राचार्य और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम तभी संभव हो पाते हैं जब स्कूल सहयोग करते हैं. कार्यक्रम से बच्चियों में उत्साह, उमंग दिखा. उन्होंने अपने हाथों पर आकर्षक कलाकृतियों को उकेरा. कार्यक्रम में लियो लक्ष्मी सिंह, अली अहमद, उज्ज्वल मिश्रा, अमर जायसवाल, गोविंद सोनी आदि उपस्थित रहे. उक्त सूचना मनीष कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है