छपरा. बिहार में विधानसभा चुनाव अक्तूबर या नवंबर महीने में संभावित है और इन्हीं महीनों में विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले की तैयारी या तो परवान पर रहता है या फिर शुरू हो चुका होता है. ऐसे में जिला प्रशासन सारण हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला चुनाव में प्रभावित नहीं हो पाये इसके लिए अभी से ही तैयारी में जुट गया है. जिला प्रशासन के सूत्रों की मानें तो मेले को लेकर जो भी व्यवस्थाएं होती हैं उसे लेकर टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
पहले टेंडर की प्रक्रिया होगी पूरी
जिला प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार विधानसभा चुनाव को लेकर अक्तूबर महीने में आचार संहिता लग सकती है. ऐसे में हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले की तैयारी को लेकर चुनाव आयोग से कई मामलों में परमिशन लेना पड़ सकता है. जिला प्रशासन ने इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए आचार संहिता लगने से पहले ही टेंडर आदि की प्रक्रिया पूरी करने में जुट गया है बताया जा रहा है कि अगस्त के प्रथम सप्ताह में टेंडर हो जायेगा और महीने के अंत तक टेंडर की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. यानी चाइनीस एजेंसी को काम की जिम्मेदारी दे दी जायेगी.मेले को बेहतर स्वरूप देने की तैयारी
हर बार से कुछ अलग इस बार हरिहर क्षेत्र मेला 2025 को कुछ खास लुक देने की तैयारी हो रही है. प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो जिलाधिकारी अमन समीर प्रयास में है कि मेले में जो भी तैयारी या इवेंट हो वह अव्वल दर्जे का हो. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधा हो उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. यातायात व्यवस्था से लेकर स्नान और ज्ञान तक की बेहतर व्यवस्था हो, बाहर से आने वाले व्यापारियों, खेल मनोरंजन के साधन आदि बेहतर रूप में प्रदर्शित हो सके इन सबको लेकर पहले से ही प्लानिंग की जा रही है.पर्यटन विभाग भी जल्द ही तैयारी में जुटेगा
अधिकारियों की माने तो पर्यटन विभाग भी अपने हिस्से का काम चुनाव के पहले कर लेगा या फिर चुनाव आयोग से परमिशन लेकर काम को पूरा करेगा. ऐसे में हर स्तर पर इस बार का हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला बेहतर रूप में होगा. जिलाधिकारी ने इसे लेकर एक बैठक कर भी ली है और संबंधित अधिकारियों को टास्क भी दे दिया है.क्या बोले पदाधिकारी
यह बात सही है कि विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अभी से ही हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले की तैयारी को लेकर विभिन्न प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं ताकि उसे समय कोई परेशानी नहीं हो. अगस्त के अंत तक सब कुछ साफ हो जायेगा.
इंजीनियर मुकेश कुमार, एडीएमडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है