छपरा. “लाखों रुपये का राजस्व देने वाले हथुवा मार्केट में बुनियादी सुविधाओं का अभाव ” शीर्षक से प्रभात खबर ने 31 मई शनिवार के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. खबर में बताया गया कि यह मार्केट लाखों रुपये का राजस्व देने के बावजूद बुनियादी सुविधाओं से पूरी तरह वंचित है. खबर पढ़ते ही जिलाधिकारी अमन समीर ने इस पर स्वतः संज्ञान लेते हुए नगर निगम को हथुआ मार्केट की दशा सुधारने के लिए ठोस योजना बनाने का निर्देश दे दिया.गौरतलब हो कि छपरा नगर निगम क्षेत्र का सबसे पुराना और व्यस्त हथुआ मार्केट पूरी तरह से बदहाल स्थिति में पहुंच चुका है. यहां न तो पार्किंग की व्यवस्था है, न साफ-सफाई, न शौचालय और यूरिनल और न ही पेयजल सुविधा उपलब्ध है. मार्केट का रंग-रोगन तक कभी नहीं हुआ है और अंदर रोशनी की भी भारी कमी है. इसके अलावा बच्चों के साथ आने वाली महिलाओं के लिए न फीडिंग रूम की व्यवस्था है, न ही बैठने की पर्याप्त सुविधा. जगह-जगह जलजमाव, कूड़े-कचरे का अंबार और टूटी हुई फर्श लोगों को परेशान कर रही है.
ऐतिहासिक मार्केट पर निगम की बेरुखी
सारण जिले का यह सबसे पुराना बाजार सभी प्रकार की वस्तुओं के लिए जाना जाता है. लेकिन लंबे समय से रखरखाव नहीं होने के कारण इसकी हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है. कई दुकानों के छज्जे टूटे हुये हैं. गलियारों की छत से पानी टपकता है. ड्रेनेज सिस्टम फेल होने से बारिश में दुकानों के अंदर तक पानी भर जाता है. सड़कें पूरी तरह से जर्जर हो चुकी हैं. शौचालयों की स्थिति नारकीय हो चुकी है. इसके अलावा मार्केट के सीवेज सिस्टम की हालत सबसे ज्यादा खराब है. जब से यह मार्केट बना है, तब से सीवेज की लाइनों की मरम्मत नहीं हुई. ज्यादातर लाइनें जाम हो चुकी हैं. ढक्कन टूटे हुए हैं और उन पर कचरा जमा है, जिससे वे दिखते तक नहीं.मार्केट की हालत को लेकर कई बार लिखा गया है निगम को पत्र
मार्केट की हालत को लेकर कई बार निगम को पत्र लिखा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब डीएम ने संज्ञान लिया है, तो उम्मीद है बदलाव जरूर होगा.सचिन कुमार सिंह, दुकानदारहम जिलाधिकारी से आग्रह करते हैं कि सबसे पहले ड्रेनेज सिस्टम को सुधारा जाए, क्योंकि बारिश में दुकानों के अंदर पानी भर जाता है.सोनू कुमार, दुकानदार
निगम की लापरवाही ने ऐतिहासिक हथुआ मार्केट को तबाह कर दिया. डीएम ने पहल की है तो अब राहत की उम्मीद है.मुकेश कुमार, दुकानदारमैं खुद निजी स्तर पर 50 बार शिकायत कर चुका हूं, लेकिन कुछ नहीं हुआ. अब सबकी निगाहें डीएम पर हैं.अब्बास अंसारी, दुकानदारसबसे पहले बुनियादी समस्याओं को दूर किया जायेगा
मैंने प्रभात खबर में छपी खबर पढ़ी. यह आम जनता से जुड़ी हुई गंभीर समस्या है. नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया है कि हथुआ मार्केट को सुव्यवस्थित और सुविधायुक्त बनाया जाये. सबसे पहले बुनियादी समस्याओं को दूर किया जायेगा.अमन समीर, जिलाधिकारी, सारणडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है