परसा. थाना पुलिस ने कांड संख्या 60/25 में कार्रवाई करते हुए अप्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान डेरनी थाना क्षेत्र के पोझी गांव निवासी बिरेन्द्र राय के पुत्र गोबिंदा कुमार के रूप में की गई है. सूत्रों के अनुसार, यह मामला परसा थाना क्षेत्र में दर्ज एक कांड से जुड़ा हुआ है, जिसमें गोबिंदा कुमार की संलिप्तता प्रारंभिक जांच में सामने आई थी. हालांकि प्राथमिकी में उसका नाम नहीं था. पुलिस को इस बाबत गुप्त सूचना मिली थी कि अभियुक्त अपने गांव पोझी में छुपा हुआ है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर परसा थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें छापेमारी करते हुए अभियुक्त को उसके घर से दबोच लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने गोबिंदा कुमार से पूछताछ की और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात उसे छपरा व्यवहार न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है