छपरा. राज्य ग्रामीण आवास करनी कर्मी संघ के तत्वावधान में सारण जिला इकाई के सभी आवास कर्मियों ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक, प्रखंड लेखापाल एवं आवास सहायक ने मंगलवार को छपरा नगरपालिका चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन अपनी 16 सूत्री मांगों को लेकर शुरू किये गये राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में किया गया. प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने कहा कि वे पिछले 11 वर्षों से ग्रामीण आवास योजना को सफल बनाने में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का लाभ दिलाने के लिए हर मौसम में कार्यरत रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद सरकार उनके साथ भेदभाव कर रही है. कर्मियों का कहना है कि वे कुशल, योग्य एवं प्रशिक्षित होने के बावजूद अत्यंत अल्प मानदेय पर कार्य करने को मजबूर हैं. वहीं, उन्हीं के समान कार्य कर रहे पंचायत एवं प्रखंड स्तर के अन्य कर्मियों के वेतन में वृद्धि कर दी गयी है. आवास कर्मियों ने आरोप लगाया कि पिछले छह वर्षों से सिर्फ कमिटी का गठन कर सरकार मांगों को टालती रही है, जबकि कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया. कर्मियों का कहना है कि सरकार उन्हें बार-बार छल रही है और अब आवश्यकता पड़ने पर सड़क से सदन तक आंदोलन किया जायेगा.कर्मियों ने यह भी बताया कि वे ग्रामीण विकास विभाग की जनकल्याणी योजनाओं के क्रियान्वयन में रात-दिन मेहनत कर रहे हैं, फिर भी सरकार उन्हें स्थायी करने, सम्मानजनक वेतन देने और सामाजिक सुरक्षा देने में नाकाम रही है. इस मौके पर आनंद मोहन, शिवराम कुमार शर्मा, राजेश कुमार, संटु कुमार सिंह, डॉ. सरफराज, राहुल कुमार, आशीष कुमार, विजय सिंह, अखिलेश मिश्रा, संजीव कुमार, मनोज कुमार, सत्येंद्र कुमार, दिलीप कुमार सिंह, मुन्ना कुमार, इंद्राज समेत बड़ी संख्या में आवास कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है