अमनौर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य मनरेगा, आंगनबाड़ी सहित अन्य विभागों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. सदस्यों द्वारा उठाए गए सवालों का संबंधित पदाधिकारियों ने संतुष्ट तौर पर जवाब नहीं दे सके. वहीं प्रमोद कुमार सिंह ने प्रखंड कार्यालय परिसर में चल रहे मुख्य गेट से एफसीआई गोदाम तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा व्यापक रूप से धांधली बरतने का मुद्दा उठाया. वही आंगनबाड़ी केंद्रों तथा सरकारी स्कूलों में पांच सदस्यीय जांच कमिटी बनाये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया.
कार्यकर्ताओं बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष व भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष व जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रामशृंगार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, संतोष सिंह, नीरज सिंह, रामायण सिंह, आलोक चंद्रवंशी, बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा सहित संबधित विभाग के अधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है