26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : 570 स्थानों पर की गयी छापेमारी, भारी मात्रा में शराब बरामद, 56 गिरफ्तार

saran news : मुहर्रम पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से सारण जिले में अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने के लिए एसएसपी डॉ कुमार आशीष के नेतृत्व में पिछले तीन दिनों में चलाये गये विशेष अभियान में जिले भर में कुल 570 स्थानों पर छापेमारी की गयी

छपरा. मुहर्रम पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से सारण जिले में अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने के लिए एसएसपी डॉ कुमार आशीष के नेतृत्व में पिछले तीन दिनों में चलाये गये विशेष अभियान में जिले भर में कुल 570 स्थानों पर छापेमारी की गयी. इस दौरान पुलिस ने शराब तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने और मादक पदार्थों की अवैध गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाने के लिए कई स्थानों पर एक साथ कार्रवाई की. छापेमारी अभियान में संबंधित थानों की टीमों के साथ जिला उत्पाद विभाग की संयुक्त भूमिका रही. उन्होंने बताया कि मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिले भर में शराब कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी सूरत में अवैध धंधों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. वहीं सारण पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों की जानकारी अपने नजदीकी थाने या पुलिस कंट्रोल रूम को तुरंत दें. जनसहयोग से ही समाज को नशामुक्त एवं सुरक्षित बनाया जा सकता है. अभियान के दौरान 393.50 लीटर देसी, 1923.22 लीटर विदेशी शराब के साथ 200 लीटर स्पिरिट बरामद की गयी है. वहीं, कुल 56 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है, जबकि 19 कांड एवं 27 सनहा दर्ज किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel