Bihar News: छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित होटल राजपूत में पुलिस ने छापेमारी कर जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया. इस दौरान छह महिलाओं और पांच पुरुषों सहित 11 लोगों को हिरासत में लिया गया. छापेमारी के दौरान सभी आपत्तिजनक हालत में पाए गए, साथ ही होटल से अवैध सामग्री भी बरामद की गई.
होटल मालिक फरार, पुलिस की तलाश जारी
कार्रवाई के दौरान होटल संचालक अनिल कुमार साह मौके से फरार हो गया. पुलिस ने होटल स्टाफ को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मुख्य आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है. सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
विवादों से भरा है होटल का इतिहास
होटल राजपूत पहले भी अवैध गतिविधियों में लिप्त पाया गया है. यह 2018 में “प्रभात रेस्ट हाउस” के नाम से संचालित होता था और पुलिस की छापेमारी के बाद इसे सील कर दिया गया था. हालांकि, न्यायालय के आदेश के बाद होटल का नाम बदलकर “होटल राजपूत” कर दिया गया और फिर से शुरू कर दिया गया.
2020 में एक बार फिर पुलिस ने छापा मारा था और पांच युवक-युवतियों को हिरासत में लिया था. बावजूद इसके, होटल का संचालन जारी रहा. अब तीसरी बार 26 मार्च 2025 को पुलिस ने छापा मारा और 11 लोगों को हिरासत में लिया गया.
स्थायी रूप से सील करने की तैयारी
होटल की बिल्डिंग मालिक सरोज सिंह की है, जबकि संचालन सुनील कुमार साह करता था. वह पिछले पांच साल से एग्रीमेंट पर होटल चला रहा था. इससे पहले दो बार गिरफ्तारी के बावजूद वह फिर से होटल खोल लेता था. अब पुलिस इस होटल को स्थायी रूप से सील करने की प्रक्रिया में जुटी है.
होटल में कैसे चलता था अवैध कारोबार?
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि महिलाएं अपने ग्राहकों के साथ होटल आती थीं, और होटल उन्हें कमरे उपलब्ध कराता था. छानबीन में यह भी पता चला कि होटल के संपर्क में कई महिलाएं थीं, जिन्हें ग्राहकों की डिमांड पर बुलाया जाता था.
महिलाओं को पीआर बांड पर छोड़ा गया
पुलिस ने होटल में पकड़ी गई महिलाओं को विक्टिम मानते हुए उनके परिजनों को सौंप दिया. एसडीपीओ राजकिशोर सिंह ने बताया कि पुलिस को बहुत पहले से होटल में अवैध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी. इस पर विशेष टीम बनाकर छापेमारी की गई.
छपरा में नहीं थम रहे अवैध धंधे
छपरा रेलवे स्टेशन क्षेत्र में अवैध कारोबार तेजी से फल-फूल रहे हैं. पुलिस समय-समय पर कार्रवाई करती है, लेकिन संचालक होटल का नाम बदलकर फिर से गोरखधंधा शुरू कर देते हैं. होटल राजपूत पर तीसरी बार कार्रवाई हुई है और अब पुलिस इसे स्थायी रूप से सील करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है.