27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : रानू को मिला सहानुभूति का लाभ, 1803 वोटों से हुए विजयी घोषित

एकमा नगर पंचायत के लिए उपमुख्य पार्षद के लिए हुआ चुनाव सोमवार को काउंटिंग के साथ संपन्न हो गया. जीत की माला रानू कुमार के गले में डाली गयी.

एकमा नगर पंचायत उपचुनाव

छपरा. एकमा नगर पंचायत के लिए उपमुख्य पार्षद के लिए हुआ चुनाव सोमवार को काउंटिंग के साथ संपन्न हो गया. जीत की माला रानू कुमार के गले में डाली गयी. सदर एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी नीतीश कुमार ने रानू को प्रमाण पत्र देकर औपचारिक रूप से जीत की घोषणा भी कर दी. पूरे काउंटिंग प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के इतने करे प्रबंध थे कि बिना जांच के किसी को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा था. पूरी पड़ताल के बाद एंट्रेंस दिया जा रहा था. डेढ़ घंटे में पूरी काउंटिंग की प्रक्रिया समाप्त हो गयी.

जीत का मार्जिन बड़ा रहा

जो परिणाम घोषित किये गये उसके अनुसार पूर्व उपमुख्य पार्षद स्वर्गीय राज कुमार मांझी के पुत्र रानू कुमार को कुल 3525 वोट मिले. इनमें इवीएम से 2632 वोट प्राप्त हुए, तो इ-वोटिंग के तहत 893 वोट मिले हैं, वहीं प्रतिद्वंदी और दूसरे स्थान पर रहे जयकृष्ण राम को कुल 1722 वोट मिले. इसमें इवीएम के माध्यम से 1307 वोट प्राप्त हुए तो इ-वोटिंग के तहत 415 वोट मिले हैं. इस तरह जीत का मार्जिन 1803 वोटों का रहा, जो कि बड़ा मार्जिन है. तीसरे स्थान पर जयदीप राम रहे. इन्हें कुल 957 वोट मिले हैं. इनमें इवीएम के माध्यम से 665 वोट प्राप्त हुए, तो इ-वोटिंग के तहत 292 वोट मिले हैं. चौथे स्थान पर जयप्रकाश बैठा रहे. इन्हें कुल 939 वोट मिले हैं. इनमें इवीएम के माध्यम से 759 वोट प्राप्त हुए, तो इ-वोटिंग के तहत 180 वोट मिले हैं, जबकि पांचवें स्थान पर श्रीकांत राम रहे. इन्हें टोटल 808 वोट मिले हैं. इसमें इवीएम के माध्यम से 633 वोट प्राप्त हुए, तो इ-वोटिंग के तहत 175 वोट मिले हैं.

इ-वोटिंग से 50 फीसदी, तो इवीएम से 27 फीसदी हुई थी वोटिंग

इस उपचुनाव से यह बात तो क्लियर हो गयी कि लोग अब हाइटेक होना चाहते हैं. पहली बार इ-वोटिंग करने का मौका मिला, जो परिणाम सामने आये हैं वह चौंकाने वाले हैं. इ-वोटिंग के माध्यम से लगभग 50 फीसदी वोटिंग हुई थी, जबकि इवीएम से 26 फीसदी ही वोटिंग हो पायी है. ऐसे में जिला प्रशासन और चुनाव आयोग को सोचने का मौका मिल गया है. जानकारी हो कि इस उपचुनाव में 19 वार्ड के 39 मतदान केद्रों पर 29866 मतदाताओं को वोटिंग करनी थी. इनमें पुरुष वोटरों की संख्या 15695 और महिला वोटरों की संख्या 14171 थी. मात्र 5996 वोट इवीएम में पड़े थे, जबकि 1955 वोट इ-वोटिंग के तहत पड़े हैं. इ-वोटिंग के लिए 3933 वोटरों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. पूरे चुनाव में 27 फीसदी पुरुषों ने और 26 फीसदी वोटिंग महिलाओं ने की है.

पिता का मिला आशीर्वाद

मतदान केंद्रों पर पहुंचे काउंटिंग एजेंट और एकमा नगर पंचायत के स्थानीय लोगों ने बताया कि रानू को उनके पिता का आशीर्वाद मिला है. उनके पिता ही उपमुख पार्षद थे. उनके निधन के बाद यह पद रिक्त हो गया था जिस पर चुनाव हुआ है. पिता के स्वभाव का और उन्हीं को लेकर सहानुभूति वोट के रूप में रानू को आशीर्वाद प्राप्त हुआ है. जीत की इतनी बड़ी मार्जिन का कारण भी यही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel