छपरा. इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी की छपरा शाखा ने शनिवार को सदर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय लाल बाजार मुसहर टोली के छात्रों के बीच 40 स्वच्छता किट का वितरण किया. मौके पर सचिव जीनत मसीह ने बच्चों को स्वच्छता के महत्व से आगाह करते हुए बताया कि सफाई से विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है. उन्होंने शरीर को साफ रखने के साथ ही आस पास के माहौल के स्वच्छता के मह्त्व को समझाया. उन्होंने बच्चों को अपने पड़ोस के लोगों को भी उक्त जानकारी देकर जागरूक करने का आग्रह किया. मौके पर रेड क्रॉस के डा शहजाद आलम ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी समय समय पर जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे बढ़ कर कार्य करती है. इसी कड़ी में उन्होंने भीषण गर्मी से बचाओ तथा एहतियाती कदम की जानकारी दी. बच्चों को और लू से बचाओ संबंधित पैंफलेट भी बांटे गए. बच्चों के बीच लू से बचने के उपाय बताए गए. मौके पर डॉ सुरेश प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है