सोनपुर. प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल का संगठनात्मक चुनाव वर्ष 2025 से 2028 हेतु संबंधित दिशा-निर्देश कार्यक्रम के तहत नारायणी बैंकट हॉल गजग्राह चौक सोनपुर में पंचायत अध्यक्ष का चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के उपस्थिति में संपन्न कराया गया. हासिलपुर पंचायत के मनोज प्रसाद कुशवाह, नयागांव पंचायत के सुरेश राम, रसूलपुर पंचायत के दिनेश राय, गोपालपुर पंचायत के रत्नेश कुमार राय,चतुरपुर पंचायत के प्रेम चौधरी, परमानंदपुर पंचायत के वकील राय, गोविंदचक पंचायत के मुख्तार अली, सैदपुर पंचायत के मोहन राय, कसमर पंचायत के शिव शंकर साह, खरीका पंचायत के मिथलेश चौधरी, गंगाजल पंचायत के मनोज राय,शाहपुर दियारा पंचायत के गजेंद्र राय, नजरमीरा पंचायत के राधेश्याम महतो, शिकारपुर पंचायत के दिपक कुमार महतो, कल्याणपुर पंचायत के ललन महतो, सबलपुर पश्चिमी पंचायत के प्रमोद कुमार राय, सबलपुर पूर्वी पंचायत के रामानुज राय, सबलपुर उतरी पंचायत के नूनू राय को पंचायत अध्यक्ष बनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है