मढ़ौरा. रेफरल अस्पताल में नये प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के रुप में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आरएन तिवारी ने प्रभार प्राप्त कर लिया. डॉ आरएन तिवारी मढ़ौरा रेफरल अस्पस्ताल में प्रभारी चिकित्सक के अतिरिक्त प्रभार में होगे. डॉ आरएन तिवारी ने निर्वतमान प्रभारी डा कृष्ण चंद से पद भार प्राप्त करने के बाद कहा कि अस्पताल में बेहतर चिकित्सीय सुविधा बहाल कराने का प्रयास किया जायेगा. उनकी प्राथमिकता होगी की अनुमंडलीय अस्पताल को जल्दी शुरु कराया जाए ताकी यहां आने वाले लोगों को नए सुविधायुक्त भवन की सुविधा मिले. कहा कि अस्पताल का पुराना भवन भी जर्जर स्थिति में है. इसलिए भी अस्पताल को नए भवन में सिफ्ट कराने की जरूरत है. सरकारी अस्पताल में एमबीबीएस चिकित्सक की कमी के सवाल पर कहा कि इस मामले में सिविल सार्जन से बात कर चिकित्सकों की कमी को दूर कराने का प्रयास किया जायेगा. अस्पताल सुचारू और व्यवस्थित ढ़ंग से चले और लोगों को सभी सरकारी सुविधा का लाभ मिले इसका ध्यान रखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है