रसूलपुर(एकमा). प्रभात खबर में 20 मई, मंगलवार को प्रकाशित समाचार एनएच-531 पर बह रहा सीवर का पानी शीर्षक से छपी खबर के बाद एनएचएआइ ने मामले का संज्ञान लिया है. खबर में उल्लेखित समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए एनएचएआइ ने बुधवार को त्वरित कार्रवाई करते हुए रसूलपुर चट्टी और चैनवा के मध्य केदार परसा मोड़ के समीप एनएच-531 पर सड़क किनारे बने सीवर की सफाई करायी.
गौरतलब है कि यह सीवर महीनों से सफाई के अभाव में जाम पड़ा था, जिससे गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा था. इसके चलते सड़क क्षतिग्रस्त होकर गड्ढे में तब्दील हो गयी थी और यह जगह लगातार हादसों का केंद्र बन चुकी थी. एनएचएआइ द्वारा सीवर की सफाई के तुरंत बाद क्षतिग्रस्त सड़क की भी मरम्मत करायी गयी. सड़क की स्थिति सुधरने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ हल्के एवं भारी वाहन चालकों ने भी राहत की सांस ली है. विदित हो कि बीते सोमवार को पटना से सीवान लौट रही 108 एंबुलेंस सेवा की एक गाड़ी इसी मार्ग पर गड्ढे के कारण अनियंत्रित होकर पलट गयी थी. इससे पहले भी कई बाइक सवार यहां दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो चुके थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है