मकेर थाना क्षेत्र के एनएच-722 स्थित चांदनी चौक पर हुई घटना
नोट-फोटो नंबर 17 सीएचपी 9 है, कैप्शन होगा- जांच करती पुलिस
नोट-फोटो नंबर 17 सीएचपी 10 है, कैप्शन होगा- सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
प्रतिनिधि, मकेर. मकेर थाना क्षेत्र के एनएच-722 स्थित चांदनी चौक पर संचालित बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र से गुरुवार को हथियारबंद तीन नकाबपोश अपराधियों ने दिनदहाड़े 62 हजार रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देकर अपराधी बाइक से मुजफ्फरपुर रेवा घाट की दिशा में फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सीएसपी कर्मी नीरज साह से घटना की विस्तृत जानकारी ली. इसके बाद मामला वरीय अधिकारियों को बताया गया. सूचना पर मढ़ौरा एसडीपीओ नरेश पासवान एवं इंस्पेक्टर राकेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान में जुट गये हैं. साथ ही ग्रामीण एसपी संजय कुमार ने भी मकेर थाना पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली. लूट की घटना को लेकर सीएसपी संचालक के ससुर सिपाही लाल महतो, जो पुरुषोत्तमपुर गांव के निवासी हैं, ने थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवायी है. प्राथमिकी में बताया गया है कि गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे तीन अपराधी बाइक से सीएसपी पर पहुंचे. हथियार का भय दिखाकर कर्मी से 62 हजार रुपये लूट लिए और तेजी से फरार हो गये. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गयी है और अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है