छपरा. शहर के भिखारी ठाकुर चौक स्थित शिव भवानी एचपी गैस गोदाम पर मंगलवार सुबह तीन अज्ञात अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया. पिस्टल की नोक पर अपराधियों ने गैस गोदाम से 5,47,874 की नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गये. यह गैस गोदाम पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बेटे अभिलेश सिंह का है. घटना के संबंध में गैस गोदाम के इंचार्ज द्वारा नगर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उन्होंने बताया कि वारदात उस वक्त हुई, जब गैस सिलिंडरों की डिलीवरी लगभग समाप्त हो चुकी थी. सुबह से कर रहे थे रेकी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात: नगर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि अपराधी सुबह से ही गोदाम के आसपास घूम-घूम कर रेकी कर रहे थे. जैसे ही गोदाम में भीड़ कम हुई, तीनों अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया.घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी डॉ कुमार आशीष, एएसपी राजकिशोर सिंह व नगर इंस्पेक्टर संजीव कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी ली. सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की भागने की दिशा भी चिह्नित कर ली गयी है. दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना ने पूरे छपरा शहर में सनसनी फैला दी है. आम लोगों में चर्चा का माहौल है और व्यापारी वर्ग में भय का माहौल देखा जा रहा है. पुलिस ने दावा किया है कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी. फिलहाल पुलिस तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान में जुटी है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है