दरियापुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के सरैया गांव के युवक की अपहरण के बाद अपराधियों ने हत्या कर दी. शव मुजफ्फरपुर से बरामद हुआ है. मृतक सरैया गांव के स्व देवकुमार सिंह का 35 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार सिंह बताया गया है. परिजनों ने बताया कि संजीत की शादी वैशाली जिले के विदुपुर में हुई थी. वहीं पर वह ईंट भट्ठा खोले हुए था. सोमवार को वह अपने ससुराल से कार से अपने घर लौट रहा था. इसी बीच रस्ते में अपराधियों ने उसका अपहरण कर लिया. परिजनों ने दो दिनों तक उसकी खोजबीन की. लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका. इसी बीच परिजनों को सूचना मिली कि मुजफ्फरपुर में किसी युवक शव बरामद हुआ है. परिजन वहां गये, तो संजीत की पहचान की. मृतक के भतीजा व पूर्व बीडीसी पंकज सिंह ने बताया कि गले में फांसी लगा कर उनकी हत्या की गयी है. बुधवार को सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद संजीत का शव घर पहुंचा. इसके बाद पूरे परिवार में रुदन क्रंदन मच गया. मृतक को एक पुत्र व एक पुत्री है. इस घटना के बाद पूरा गांव गमगीन हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है