सांसद राजीव प्रताप रुडी की पहल पर पहली बार हो रहा आयोजन 18 से 20 जुलाई को राजेंद्र स्टेडियम में ट्रायल्स, हजारों युवाओं ने कराया पंजीकरण प्रतिनिधि, छपरा. सारण के युवाओं के छुपे क्रिकेटिंग हुनर को सामने लाने और उन्हें एक बड़ा मंच देने के उद्देश्य से सांसद राजीव प्रताप रूडी की पहल पर पहली बार सारण क्रिकेट लीग का आयोजन होने जा रहा है. लीग का आयोजन सितंबर में राजेंद्र स्टेडियम में किया जायेगा. जिसमें कुल 10 टीमें भाग लेंगी और 10-10 ओवर के मैच खेले जायेंगे. इस लीग को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह है. अब तक हजारों युवाओं ने पंजीकरण कराया है. खिलाड़ियों के चयन के लिए 18 से 20 जुलाई के बीच राजेंद्र स्टेडियम में ट्रायल्स आयोजित होंगे. जिनके माध्यम से टीमों के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा. लीग की कुल 10 टीमे मढ़ौरा ईगल्स, छपरा वॉरियर्स, तरैया पैंथर्स, मांझी स्ट्राइकर्स, गरखा राइडर्स, बनियापुर बुल्स, परसा लायंस, अमनौर टाइगर्स, सोनपुर किंग्स और एकमा चौलेंजर्स हैं. इस ऐतिहासिक लीग के मुख्य मेंटर भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अतुल वासन होंगे. खिलाड़ियों के चयन में देश के अनुभवी और प्रतिष्ठित कोच लतिका कुमारी, चत्तर सिंह, विक्रम वर्मा और करतार नाथ शामिल रहेंगे. यह प्रतियोगिता सारण के युवाओं को उनके सपनों की उड़ान देने और उनके छुपे हुए हुनर को नयी पहचान दिलाने की दिशा में एक अहम कदम होगा. यह आयोजन निश्चित ही उन क्रिकेट प्रेमी बच्चों और युवाओं के लिए एक नया अध्याय साबित होगा. जो अपने खेल से कुछ बड़ा कर दिखाने की चाहत रखते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है