छपरा. सारण पुलिस द्वारा जिले के शहरी क्षेत्रों में नशे के अवैध कारोबार एवं भंडारण पर अंकुश लगाने हेतु प्रतिदिन विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान संध्या के समय विशेष रूप से सक्रिय रहता है, जिसका मुख्य उद्देश्य जिले को नशा मुक्त बनाना है. एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने आम जनता से इस महत्वपूर्ण अभियान में सहयोग की अपील है. उन्होंने कहा है कि जहां कहीं नशे के कारोबार या इसके सेवन में संलिप्त किसी भी व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी हो तो उसकी सूचना तुरंत वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नजदीकी थाने या जिला पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 9031036406 को दें. सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जायेगी और सफल कार्रवाई पर सूचनादाता को उचित पुरस्कार भी दिया जायेगा. उन्होंने जिले को नशा मुक्त बनाने के इस प्रयास में सभी नागरिकों से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है